हजारीबाग एसडीओ के अजीबोगरीब फरमान से परेशान रहा कोरोना पीड़ित

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। कोरोना के कहर से परेशान पीड़ितों को अधिकारियों से भी कोई मदद नहीं मिल रही है। उलट ये अधिकारी इनकी परेशानी बढ़ा दे रहे हैं, जिससे मरीजों की जान जा सकती है। ऐसा ही एक मामला हजारीबाग में देखने को मिला। यहां हजारीबाग के एसडीओ विद्याभूषण कुमार के तुगलकी फरमान से एक परिवार घंटों परेशान रहा।

बता दें कि 72 वर्षीय अजीत कुमार दयाल शिवपुरी निवासी जो कोरोना संक्रमित हैं, उन्हें इलाज के लिए घर से ही ऑक्सीजन के साथ लाया गया था, लेकिन ऑक्सीजन खत्म होने के बाद जब परिवार के लोग ऑक्सीजन के लिए डेमोटांड़ पहुंचे, तो एसडीओ ने ऑक्सीजन देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले मरीज की जांच होगी फिर ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जायेगा।

एसडीओ के इस फरमान से परिवार के लोग घंटों परेशान रहे। काफी मिन्नतों के बाद भी जब एसडीओ ने सुध नहीं ली, तो परिजन मरीज को लेकर आरोग्यम अस्पताल गये। अस्पताल में बेड नहीं रहने के कारण बाहर पार्किंग स्थल में ही गाड़ी में उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया।