- पॉजिटिव होने के बाद भी कृषि निदेशालय के अधिकारी लगे रहे प्रक्रिया पूरी करने में
रांची। झारखंड में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन हजारों मामले सामने आ रहे हैं। इन हालातों के बीच एक अच्छी खबर आई है। खरीफ में किसानों को समय पर धान सहित अन्य फसलों का बीज मिलेगा। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कृषि निदेशालय के अधिकारी बीज वितरण प्रक्रिया को पूरी करने में लगे रहे। बीज खरीद के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है। इस सप्ताह ऑर्डर दे दिये जाने की संभावना है।
प्रक्रिया शुरू होते खड़ी हुई बाधा
जानकारी के मुताबिक बीज खरीदने की प्रक्रिया शुरू करते ही कई तरह की बाधा खड़ी होने लगी। पूरे कृषि निदेशालय में करीब 16 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गये। इसमें डिप्टी डायरेक्टर प्लानिंग संतोष सिंह, डिप्टी डायरेक्टर इंजीनियरिंग अशोक सिन्हा, ज्वाइंट डायरेक्टर रांची सुभाष सिंह, डिप्टी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन संजय कुमार भी शामिल थे। इस दौरान सचिवालय सेवा के अधिकारी और कर्मी भी सामूहिक अवकाश पर चले गये। इन मुश्किलों के बीच भी बीज खरीद की प्रक्रिया चलती रही।
दो एजेंसी को सूचीबद्ध किया गया
सरकार के आदेश के आलोक में कृषि विभाग बंद है। इसके बाद भी विभाग को खोलकर बीज खरीद प्रक्रिया पूरी की गई। इसके लिए मंगाये गये टेंडर की तकनीकी बीड 20 अप्रैल और वित्तीय बीड 22 अप्रैल को खुला। प्रक्रिया पूरी करने के लिए वित्त, निगरानी और उद्योग से नये सदस्यों को नामित कराया गया। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी किसानों के हित में कई अधिकारी वर्क फ्रॉम होम करते रहे। प्रक्रिया पूरी करने के बाद नेशनल सीड कार्पोरेशन और उत्तरांचल बीज निगम को बीज खरीद के लिए सूचीबद्ध किया गया है। दोनों सरकारी एजेंसी है। इस सप्ताह एग्रीमेंट साइन होने और बीज खरीद का ऑर्डर दे दिये जाने की संभावना है।
पिछले साल से कम कीमत
कृषि निदेशक निशा उरांव के मुताबिक पिछले साल से इस बार हर किस्म की कीमत प्रति क्विंटल 200 से 250 रुपये कम है। इससे सरकार का राजस्व बचेगा। पिछले सालों तक टेंडर में एल1 वाली प्रक्रिया फॉलो की जाती थी। एल1 आने के कारण नेशनल सीड कार्पोरेशन को वर्क ऑर्डर दिया जाता था। इस बार झारखंड बीज नीति के मुताबिक प्रक्रिया पूरी की गई। तीन सरकारी एजेंसी बीडर थीं। प्रतिस्पर्द्धा के कारण बीजों की कीमत पिछले साल से कम हो गई। दो एजेंसी को सूचीबद्ध किया गया।
25 मई तक पहुंचेगा बीज
कृषि निदेशक ने कहा कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख खरीफ में समय पर किसानों को बीज उपलब्ध कराना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि हर हाल में 25 मई तक किसानों तक बीज पहुंचें। इसी मैंडेट को ध्यान में रखकर कृषि निदेशालय बीज खरीद की प्रक्रिया पूरी करने में लगा रहा। निदेशालय के अधिकारी और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से किसानों को समय से बीज मिल जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही, विभिन्न योजनाओं की कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है, ताकि वह भी समय पर शुरू की जा सकें।