शिविर में 250 लाभुकों के गैस कनेक्‍शन का केवाईसी

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत गाड़ाखुर्द पंचायत के सुंडिपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को मां गायत्री भारत गैस एजेंसी के तत्वावधान में उज्ज्वला गैस कनेक्शन की केवाईसी के लिए शिविर का आयोजन किया गया। एजेंसी के प्रबंधक अंजनी कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर में लगभग 250 लाभुकों के कनेक्शन का केवाईसी किया गया।

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत की महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन पंचायत स्तर पर ही किया गया है। अपना गैस कनेक्शन का केवाईसी कराने के लिए पंचायत की महिलाओं को लगभग 20 किलोमीटर दूर कांडी जाना पड़ता था। अभी भारत कंपनी का केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।

जल्द ही इंडेन कंपनी की भी केवाईसी का कार्य यहीं पर किया जायेगा। महिलाओं को कांडी जाने की आवश्यकता नहीं है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।