नहीं रहे सिमडेगा के पूर्व सिविल सर्जन एवं पूर्व निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ विजय नाथ खन्ना

झारखंड
Spread the love

सिमडेगा। सिमडेगा जिले के पूर्व सिविल सर्जन सह भूतपूर्व निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ. विजय नाथ खन्ना का निधन रांची स्थित एक अस्पताल में हो गया। कुछ दिनों से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।डॉ खन्ना बेहद हंसमुख स्वभाव, सहयोगी व्यक्तित्व तथा मिलनसार गुणों से संपन्न इंसान थे।

उन्होंने सिमडेगा में रहते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तथा नए कार्यों के प्रति सदैव सचेत और गंभीर रहते थे। उनके निधन से जिले भर में स्वास्थ्य कर्मियों और आमजनों ने शोक जताया है। मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बानो के निदेशक प्रह्लाद मिश्रा ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा अफसोस जताया है।