देर रात दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्ठ

बोकारो। जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग हजारी मोड़ शिवा डीजे साउंड दुकान में शॉर्ट सर्किट से देर रात आग लग गई। इससे लाखों का सामान जल कर राख हो गया है। रात करीब दो बजे पड़ोस में सो रहे मथुरा यादव ने कहा कि जब उनकी नीद खुली तब उन्होंने देखा कि दिलीप यादव के शिवा डीजे साउंड की दुकान से धुआं निकल रहा है। उन्होंने पास के चापानल से पानी लाकर बुझाने की कोशिश की तो दीवारों में करंट दौड़ने लगा। इससे घबराकर उन्होंने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ओरिका कंपनी से फायर ब्रिगेड मांगा कर किसी प्रकार आग पर काबू पाया। संचालक दिलीप यादव ने बताया कि दुकान 18 पीस डीजे बॉक्स, मिक्सर मशीन, 2 पीस स्टेबलाइजर, 2 पीस मशीन, 7 पीस डीजे लाइट, फ्लोर लाइट, जेनरल लाइट, तार, केबल, सहित स्विच बोर्ड आदि मिलाकर लगभग सात से आठ लाख का नुकसान हुआ है। उसने कहा कि किसी भी तरह का कोई इंश्योरेंस नहीं है।