पाॅजिटिव मरीज मिलने पर बना कंटेन्मेंट जोन और बफर जोन

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले के नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-12 में प्रतिमा देवी के घर से मोजीब अंसारी के घर तक कोविड-19 के पाॅजिटिव केस मिला है। ऐसी स्थिति में उक्त क्षेत्र में प्रभावी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं इस क्षेत्र में आम लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए घोषित को लेकर निर्णय लिया गया है।

ये आदेश निर्गत किया गया है

1. वार्ड नंबर-12, प्रतिमा देवी के घर से मोजीब अंसारी के घर तक कन्टेन्मेंट जोन

2. अनवर अंसारी के घर से पाले खां गली तक बफर जोन

• एमओआईसी द्वारा कन्टेंन्मेंट जोन में रह रहे लोगों को होम/इंस्टीट्यूशनल क्वाराईन्टीन करने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा। इस दौरान लक्षण, सम्पर्क एवं यात्रा इतिहास को संज्ञान में रखा जायेगा।

• श्वसन में गंभीर संक्रमण/इनफ्लुएंजा जैसे लक्षणों वाले लोगों की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल द्वारा करायी जायेगी।

• कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान संज्ञान में आने वाले सभी मामलों को चिकित्सीय प्रबंधन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल द्वारा किया जायेगा एवं पर्यवेक्षण सिविल सर्जन द्वारा किया जायेगा