pradeep yadav

स्‍कूलों में आदर्श दिनचर्या मामले में शिक्षकों के पक्ष में आए विधायक प्र‍दीप यादव, सीएम को लिखा पत्र

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्‍त स्‍कूलों के लिए जारी आदर्श दिनचर्या के मामले में विधायक प्रदीप यादव शिक्षकों के पक्ष में आ गए हैं। इसे लेकर उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को 23 मार्च ’23 को पत्र लिखा है। इसमें परिवर्तन करने की मांग की है।

विधायक ने पत्र में लिखा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 15 मार्च, 2023 को पऋ जारी किया है। इसमें सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा संचालन के लिए आदर्श दिनचर्या में ग्रीष्मकालीन कक्षाओं का समय 1 अप्रैल से 30 जून, 2023 तक प्रातः कालीन 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसमें दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक एक घंटे का खेल गतिविधियों के लिए भी शामिल है।

विधायक ने लिखा है कि उपरोक्त अवधि में काफी गर्मी होती है। इस बार गर्मी ज्यादा पड़ने वाली है। मेरी समझ से शिक्षा विभाग का यह आदेश अव्यवहारिक है। छोटे-छोटे गरीब ग्रामीण बच्चों को प्रातःकालीन भूखे पेट आना पड़ेगा और 7 घंटे स्कूल परिसर में बीताना पड़ेगा, जो निश्चित रूप से काफी कष्टकारी हो सकता है। विधायक ने लिखा है कि उपरोक्त समयावधि को घटाकर 7 बजे दोपहर 12 तक यानी कुल 5 घंटे का ही समय निर्धारित होने से छोटे-छोटे बच्चों को शैक्षणिक

गतिविधियों में शामिल होना काफी सरल और व्यवहारिक होगा। अतः आग्रह है कि उपरोक्त संदर्भ में निर्धारित समय में यथोचित परिवर्तन करने के लिए छात्रहित में समुचित निर्देश देने का कष्ट करें।