बिहार में भी महसूस किए गए भूकंप झटके, केंद्र था असम का सोनितपुर

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

कोरोनाकाल की भागाभागी के बीच बुधवार की सुबह असम में आए भूकंप के झटके को बिहार के कुछ इलाकों में भी लोगों ने मामूली तौर पर महसूस किया। पूर्णिया, कटिहार और कोसी-सीमांचल के इलाकों में भूकंप के हल्के झटकों को जिन लोगों ने महसूस किया, उन्होंने एक दूसरे से फोन कर अपने-अपने अनुभव बांटे। पटना और आसपास के लोगों ने भी बताया कि वहां भी भूकंप का झटका महसूस हुआ।

सीमांचल में भूकंप के झटके आए दिनों महसूस किए जाते हैं और यह बिहार का एक भूकंप प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। आज सुबह 7.56 बजे आए भूकंप को इंडियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर नई दिल्ली ने भी प्रमाणित कर दिया है। सेंटर की ओर से बताया गया है कि भूकंप का केंद्र असम का सोनितपुर था। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप तीव्रता 6.4 मापी गई है। देश के पूर्वोत्तर से लगे बिहार के सीमांचल इलाके में लोग साल छमाही में भूकंप महसूस करते ही रहते हैं।