कोरोना से बीएयू के लिपिक मनोज शर्मा की मृत्‍यु

झारखंड
Spread the love

रांची। कोरोना की वजह से बीएयू कर्मी मनोज शर्मा की मृत्‍यु बुधवार की रात दस बजे हो गया। पॉजिटिव होने पर वे कई दिनों से अपने आवास में ही आइसोलेशन पर थे। घर पर ही चिकित्सक की सलाह पर उनका इलाज चल रहा था। बुधवार की देर शाम ऑक्सीजन के स्तर में कमी के साथ उनकी तबियत अधिक खराब होने लगी। रात दस बजे सेवा सदन अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दि‍या।

55 वर्षीय मनोज के दो शादीशुदा पुत्री और एक अविवाहित पुत्र है। वे बीएयू के कुलसचिव कार्यालय में लिपिक के पद पर वर्ष 2004 से कार्यरत थे। विवि की परीक्षा मामलों की देखभाल से जुड़े थे। उनकी मृत्‍यु की सूचना से कुलसचिव कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी।

उनकी मृत्‍यु पर कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा, उप कुलसचिव (परीक्षा) डॉ रमेश कुमार, उप कुलसचिव (अकादमिक) डॉ शैलेश चट्टोपाध्याय, पंकज मिश्र व अन्य विवि कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है।