बीएयू : बैचलर ऑफ वोकेशनल के दो कोर्स का हुआ ऑनलाइन एग्जाम

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। कोरोनाकाल में राज्य में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एग्रीकल्चर, वेटनरी, फॉरेस्ट्री, डेयरी टेक्नोलॉजी, फिशरीज साइंस, हॉर्टिकल्चर एवं एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के सत्रों को ऑनलाइन माध्यम से अद्यतन रखने की लगातार कोशिश हो रही है। इन कोर्से के आलावा विवि में पिछले तीन वर्षो से यूजीसी से मान्यताप्राप्त दो बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स का संचालन किया जा रहा है। विवि के कृषि संकाय अधीन सामुदायिक विज्ञान विभाग में बैचलर ऑफ वोकेशनल इन ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स विषयक तीन दिवसीय कोर्स चलाया जा रहा है।

कोर्स समन्यवयक डॉ रेखा सिन्हा ने बताया कि लॉकडाउन में कोर्स अधीन तीन सत्रों के छात्रों का नियमित ऑनलाइन क्लास का आयोजन किया गया। इसके फर्स्ट सेमेस्टर के 19 छात्रों का ऑनलाइन एंड टर्म एग्जाम का संचालन किया गया। 20 अप्रैल से 29 अप्रैल तक छात्रों के नौ पेपर का एग्जाम पूरा हो चुका है। इसी तरह फोर्थ सेमेस्टर के 14 छात्रों का ऑनलाइन मिड टर्म एग्जाम पूरा कर लिया गया है। इनका एग्जाम 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चला। छात्रों ने 5 पेपर का ऑनलाइन एग्जाम दिया। सिक्स सेमेस्टर में 14 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनका मई में ऑनलाइन मिड टर्म एग्जाम लिया जायेगा। ये सभी अभी ऑनलाइन माध्यम से डेढ़ महीने के इंटर्नशिप प्रोग्राम से जुड़े हैं। यह प्रोग्राम कांके स्थित रिनपास के डायटेटिक्स विभाग द्वारा ऑनलाइन कराया जा रहा है।

विवि के वानिकी संकाय अधीन बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स इन हर्बल रिसोर्स टेक्नोलॉजी विषयक तीन वर्षीय कोर्स चलाया जा रहा है। इसके फर्स्ट सेमेस्टर के 15 छात्रों के मिड टर्म के 6 पेपर की ऑनलाइन एग्जाम गुरुवार को पूरा हुआ। कोर्स समन्यवयक डॉ कौशल कुमार ने बताया कि इस कोर्स के अधीन सेकंड, थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर के 33 छात्रों का एंड टर्म का बेकलॉग ऑनलाइन एग्जाम 22 अप्रैल से शुरू किया गया है। यह बेकलॉग ऑनलाइन एंड टर्म एग्जाम 11 मई तक होगी। सेकंड सेमेस्टर में 6 पेपर का एग्जाम गुरुवार को पूरा हुआ। थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम शुक्रवार को पूरा होगा। फिफ्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रों के फोर्थ सेमेस्टर के एंड टर्म बेकलॉग एग्जाम 11 मई तक चलेगी।

डॉ कौशल ने बताया कि ऑनलाइन माध्यमों से विवि में संचालित दोनों वोकेशनल कोर्स के सत्र को रेगुलर बनाये रखने के सभी संभव प्रयास किये जा रहे है। डॉ कुमार विवि के वोकेशनल कोर्स के नोडल पदाधिकारी भी हैं।