रांची। रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा की पहल से 244 कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोविड हेल्पलाइन ग्रुप भी बनाया गया है। इसके माध्यम से अबतक 244 कोरोना के गंभीर मरीजों को राजधानी रांची के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
तीन पुलिस टीम का गठन भी किया गया है। पहली टीम को रिम्स में तैनात किया गया है। बरियातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा को वॉलेंटियर पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। दूसरी टीम को सदर हॉस्पिटल में तैनात किया गया है। इस टीम में लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश वॉलेंटियर पदाधिकारी के रूप में तैनात हैं, जबकि तीसरी टीम पूरे रांची जिला में कहीं भी आवश्यकतानुसार सहयोग देने के लिए गठित की गयी है। इस टीम के वॉलेंटियर पदाधिकारी इंस्पेक्टर जॉन मुर्मू हैं। बता दें कि रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा की इस पहल की काफी सराहना हो रही है और जरूरतमंदों को लाभ।