रांची। झारखंड की दसवीं बोर्ड और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा की रूटीन जारी कर दी है। परीक्षा दो पाली में होगी। सवाल को देखने के लिए परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक पहली पाली में बोर्ड (माध्यमिक) और दूसरी पारी में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 से शाम 5.20 तक होगी।
जैक के अनुसार बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक पहली पाली में होगी। इंटर की परीक्षा 24 अप्रैल से 25 अप्रैल तक द्वितीय पाली में होगी। परीक्षा की शुरुआत वोकेशनल सब्जेक्ट से होगी।
जैक ने आदेश में कहा है कि इंटर स्तर के गैर भाषाई विषयों की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, बंगला, उर्दू और उड़िया लिपि में लिखी जा सकती है। परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस दौरान छात्र सवाल को देख सकेंगे।
जैक ने कहा है कि झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के पत्र के आलोक में बोर्ड एवं इंटर की परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया जाना है। पहला टर्म ओएमआर आंसर शीट और दूसरा उत्तर पुस्तिका के माध्यम से होगी।
ये है परीक्षा की रूटीन