दो लोगों के साथ ही सर्टिफिकेट लेने जा सकते हैं उपचुनाव जीते प्रत्‍याशी

झारखंड
Spread the love

देवघर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद किसी तरह के रैली, विजय जुलूस या जश्न पर बैन लगा दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने बताया कि नतीजों के बाद जीतने वाला प्रत्याशी सिर्फ दो लोगों के साथ ही अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने जा सकते हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कोविड नियमों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करते हुए जारी दिशा निर्देश का पालन करें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

ज्ञात हो कि चुनाव परिणाम आने के बाद राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और नेता पार्टी कार्यालयों में विजय जुलूस और जश्न मनाते हैं। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने किसी तरह के जुलूस कार्यक्रम नहीं करने का निर्देश जारी किया है।