लखीसराय। लखीसराय सदर अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत के बाद शनिवार को तीन घंटे तक शव अस्पताल परिसर में ही पड़ा रहा। इससे वहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज और उसके परिजनों में अस्पताल प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश था।
लोगों का कहना था कि सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बाकी मरीजों पर कितनी भारी पड़ सकती है, इसे समझने की जरूरत है। शहर के वार्ड-6 के युवक का तीन दिनों से सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल का जायजा लेने के लिए डीएम संजय कुमार सिंह अधिकारियों के साथ पहुंचे, उसके बाद सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई।