भोजपुरी गीतकार श्याम देहाती का कोरोना से निधन, अंतिम संस्कार में शामिल 54 लोग पॉजिटिव

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

चंपारण। बिहार में कोरोना का कहर और लोगों की लापरवाही जारी है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के गीतकार और म्यूजिशियन श्याम देहाती का कोरोना से निधन हो गया। संक्रमित होने से पहले देहाती मुंबई से अपने पैतृक गांव बिहार के पश्चिमी चंपारण के महुई आए थे। उनका यह गांव बेतिया के करीब है। 19 अप्रैल को श्याम देहाती का कोरोना से गोरखपुर में निधन हो गया। अब उनके गांव के 54 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। ये सभी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

मीडिया से बात करते हुए मुखिया सुधा सिंह ने कहा कि उनके निधन के बाद हमने डीएम को एक पत्र लिखा था कि अंतिम संस्कार में काफी लोग शामिल हुए हैं। उसके बाद मुखिया ने 21 अप्रैल को कलेक्टर को फिर से पत्र लिखा कि गांव में करीब 300 से 400 लोग संक्रमित हैं। उसके बाद प्रशासन एक्शन में आया। गांव के 230 लोगों का सैंपल लिया गया और उनकी जांच की गई। इसमें 54 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बगहा एसडीएम शेखर आनंद ने कहा कि गांव को सील कर दिया गया है। मुखिया ने कहा कि गांव में स्वास्थ्यकर्मियों की तरफ से पोस्टर लगाए गए थे, जिसे ग्रामीणों ने हटा दिया है।

गांव के लोग टेस्ट करवाने से बच रहे हैं। साथ ही जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो किराना और मिठाई दुकान पर भी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पास के ही एक गांव में राधेश्याम पाठक की मौत भी कोरोना से हुई है। शनिवार की रात कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान लोग पीपीई किट पहने हुए थे। बेतिया मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक प्रमोद तिवारी ने कहा कि भीड़ में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। डॉक्टर भी डरे हुए हैं, कर्फ्यू के दौरान भी बारात निकल रही है। बगहा एसडीएम ने कहा कि जिले में 20-30 फीसदी केस ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है।