
मुंबई। एंजेल ब्रोकिंग ने नारायण गंगाधर को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। नारायण के पास दो दशकों से अधिक का वैश्विक अनुभव है। वे एंजेल में अपने साथ प्रोडक्ट, टेक्नोलॉजी, कैपेसिटी बिल्डिंग और ऑटोमेटेड प्रक्रियाओं में इनोवेशन के जरिए अत्यधिक विघटनकारी परिचालन अनुभव लाए हैं।
अपनी नियुक्ति पर नारायण गंगाधर ने कहा कि भारतीय बाजार एक दिलचस्प मोड़ पर हैं। पहले से अधिक लोग टेक्नोलॉजी को अपनी दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बना रहे हैं। एक सीईओ के रूप में मेरा पूरा ध्यान बेहतर दक्षता का लाभ सभी हितधारकों तक पहुंचाने पर होगा।
इस नियुक्त पर एंजेल ब्रोकिंग के सीएमडी दिनेश ठक्कर ने कहा कि नारायण के पास नेतृत्व के गुण तो हैं ही, वे एक ऑलराउंडर इंजीनियर भी हैं। हमें यकीन है कि वे हमारी मौजूदा डिजिटल संपत्तियों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। साथ ही वे भारत में एक पसंदीदा फिनटेक कंपनी बनने की हमारी आकांक्षाओं को साकार करने में हमारी मदद करेंगे।