झारखंड में अगले आदेश तक सभी शिक्षण संस्‍थाएं बंद, प्रतियोगिता परीक्षाएं स्थगित

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • शादी में अधिकतम 50 लोग हो सकेंगे उपस्थिति

रांची। झारखंड में अगले आदेश तक सभी शिक्षण संस्‍थाओं को बंद कर दिया गया है। सभी तरह की परीक्षाएं, एंट्रेंस एग्जाम, संस्थागत परीक्षा अगले आदेश तक स्‍थगित कर दिया गया है। शादी में अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति को मंजूरी दी गई है। यह जानकारी मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्‍य में संक्रमण की रफ्तार कम करने और उसके चेन को तोड़ने के लिए कई निर्णय लिये गये हैं। इस क्रम में सभी स्कूल, कॉलेजेस, कोचिंग संस्थान में बंद करने का निर्णय लिया गया है। सभी ट्रेनिंग संस्थान में बंद होंगी। आंगनबाड़ी केंद्र बंद। सभी आईटीआई बंद होंगे। शादी कार्यक्रम में अधिकतम 50 लोग उपस्थित हो सकेंगे।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्‍य में होने वाली सभी तरह की परीक्षाएं, एंट्रेंस एग्जाम, संस्थागत परीक्षा अगले आदेश तक स्‍थगित किये जाते हैं। एक माह के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। फिर आगे का निर्णय लिया जाएगा। विशेष परिस्थिति में समय-समय पर सरकार द्वारा और भी निर्णय लिया जा सकते हैं, जो राजहित और जनहित में होंगे। इस संक्रमण को कंट्रोल करने के हित में हो।

सीएम ने राज्यवासियों से आग्रह किया है कि इस संक्रमण को हल्के में नहीं लें। संक्रमण पहले से घातक रूप में सामने आया है। बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी इसके चपेट में आ रहे हैं। नौजवानों से आग्रह है कि बेवजह इधर-उधर घूमना बंद करें, ताकि संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके। ऐसा नहीं करने पर हालात को संभालना मुश्किल हो जाएगा।

सीएम ने कहा कि यह मानकर चलें कि जिस व्‍यक्ति से आप मिलते हैं, अगला कोरोना संक्रमित है। इसी सोच के साथ आप अपने कदमों को आगे बढ़ाएं। बेवजह शहर में नहीं घूमे। जरूरी होने पर ही घर से निकले। बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं। लोगों से अधिकतम दूरी बनाकर रखें। भीड़ में एकदम नहीं जाएं।