रांची। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे।
ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-हटिया में 12 अप्रैल, 21 से स्थाई रूप से द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 5 कोच और वातानुकूलित 2- टियर के 1 कोच यानी 6 अतिरिक्त कोच लगेंगे।
ट्रेन संख्या 05027 हटिया-गोरखपुर में 13 अप्रैल, 21 से स्थाई रूप से द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 5 कोच और वातानुकूलित 2- टियर के 1 कोच यानी 6 अतिरिक्त कोच लगेंगे।
द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 5 कोच और वातानुकूलित 2- टियर के 1 अतिरिक्त कोच लगने के बाद इन ट्रेनों का कोच संयोजन इस प्रकार होगा। एसएलआर के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 9 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 9 कोच, वातानुकूलित 3- टियर के 2 कोच, वातानुकूलित 2- टियर का 1 कोच यानी 23 कोच होंगे।