मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में 71.60 प्रतिशत मतदान

झारखंड
Spread the love

देवघर। झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में 71.60 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि संध्या 06 बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत लगभग 71.60 प्रतिशत रहा। महिला मतदान प्रतिशत 73.31 एवं पुरूष मतदान प्रतिशत 70.07 रहा।

उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा दी गयी, जिससे उन्हें मतदान करने में काफी सहूलियत हुई। फलस्वरूप दिव्यांग मतदाता इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये। उनकी संख्या में इजाफा देखने को मिला।

मतगणना के लिए चरकी पहाड़ी स्थित बज्र गृह सेंटर का निर्माण कराया गया है। बज्र गृह के सुरक्षा को लेकर जैप और पारा मिलिट्री के टीम को तैनात किया गया है। इसके अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं।