रेमेडिसविर के उत्पादन के लिए 25 नए उत्पादन स्थलों को मंजूरी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। रेमेडिसविर का उत्पादन करने के लिए 25 नए उत्पादन स्थलों को मंजूरी प्रदान की गई है। उत्पादन क्षमता बढ़कर अब प्रति माह 90 लाख शीशियों तक हो गई है। यह पहले 40 लाख शीशियां प्रति महीने थी। यह जानकारी केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडावी ने दी। उन्‍होंने कहा कि 12 अप्रैल से यह हो रहा है।

मंत्री ने कहा क‍ि रेमेडिसविर का बहुत जल्द उत्पादन 3 लाख शीशियां प्रतिदिन हो जाएगा। दैनिक रूप से उत्पदान की निगरानी की जा रही है। हम रेमेडिसविर की आपूर्ति करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।