जमशेदपुर। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायपुर के विशेष तिवारी नए ऑनलाइन टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज के क्लस्टर 7 फाइनल्स के विजेता बने है। बिजनेस क्विज इस वर्ष पहली बार पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है।
क्लस्टर 7 फाइनल्स में छत्तीसगढ़ के कॉर्पोरेट्स के बीच कांटे की टक्कर हुई। विजेता को 35,000 रुपये के नकद इनाम से सम्मानित किया गया। उन्हें नेशनल फाइनल्स के लिए सेमी-फाइनल में हिस्सा लेने का अवसर भी मिलेगा। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) के ओजस अग्रवाल को उपविजेता घोषित कर दिया गया। उन्हें 18,000 रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया। टाटा स्टील लिमिटेड (कोलकाता) के मार्केटिंग (ब्रांडेड उत्पाद और रिटेल) के चीफ संजय एस साहनी ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर वर्चुअल समारोह में पुरस्कारों का वितरण किया।
नयी सामान्य स्थिति को मद्देनज़र रखते हुए टाटा क्रूसिबल ने पहली बार नया वर्चुअल फॉर्मेट शुरू किया है। इस क्विज के लिए देश को 24 क्लस्टर्स में विभाजित किया गया है। ऑनलाइन प्रिलिम्स के दो लेवल्स के बाद हर क्लस्टर से विजेता 12 फाइनलिस्ट्स को वाइल्ड कार्ड फाइनल्स के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उनमें से विजेता 6 फाइनलिस्ट्स 24 ऑनलाइन क्लस्टर फाइनल्स में भाग लेंगे। इन 24 क्लस्टर्स को चार ज़ोन्स में विभाजित किया है – दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और उत्तर। हर ज़ोन में कुल 6 क्लस्टर्स हैं।
हर क्लस्टर फाइनल्स के विजेता को जोनल फाइनल्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। जोनल फाइनल्स के विजेता सीधे नेशनल फाइनल्स के पात्र होंगे। चार जोनल फाइनल्स के उपविजेता वाइल्ड कार्ड फाइनल में जाएंगे। इन 4 में से 2 नेशनल फाइनल्स में हिस्सा लेंगे। सबसे आखिर में 6 विजेता राष्ट्रीय अंतिम राउंड के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। राष्ट्रीय अंतिम विजेता को 2.5 लाख रुपये के पुरस्कार और प्रतिष्ठित टाटा क्रूसिबल ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। क्विजमास्टर ‘पिकब्रेन’ गिरी बालसुब्रमण्यम हैं।