वित्त मंत्री के विधायक फंड से बन रहे पथ को ग्रामीणों ने रोका, जानें वजह

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। राज्‍य के वित्त मंत्री सह स्‍थानीय विधायक डॉ रामेश्‍वर उरांव के विधायक फंड से बन रहे पथ को ग्रामीणों ने रोक दिया। उन्‍होंने मानक के अनुरुप सड़क का निर्माण नहीं किये जाने का आरोप लगाया।

जिले के कुडू प्रखंड़ के जिंगी गांव में विधायक सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के विधायक फंड पीसीसी पथ बनाया जा रहा है। यह जिंगी गांव से श्मसान तक बन रहा है। आजसू एसटी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रेश्वर उरांव, छोटु भगत, जगदंबा टाना भगत, शनिचरवा टाना भगत और रामकिशन उरांव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निर्माण पर रोक लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि इस पथ को पूर्व मुखिया रमेश उरांव द्वारा बनाया जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पीसीसी पथ बनाने में घटिया सामग्री का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। 6 ईंच के स्थान पर 2 ईंच ढलाई की जा रही है। ढलाई के पूर्व ईट की सोलिंग भी नहीं की गयी है। सीमेंट और गिट्टी का मिश्रण भी काफी घटिया स्तर का है। यह निर्माण पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।