योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। जिले के जमुआ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पद पर मंगलवार को प्रशिक्षु उप समाहर्ता एकता वर्मा ने योगदान दिया। बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ विनोद कुमार कर्मकार से उन्होंने पदभार ग्रहण किया। यह पद लंबे समय से प्रभार में चल रहा था।
पदभार ग्रहण करने के बाद सीडीपीओ एकता वर्मा ने कहा कि सरकारी आदेशों को शत प्रतिशत धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी। बच्चों और धात्री महिलाओं एवं अन्य के लिए आने वाली सरकारी सुविधाओं को उनतक पंहुचा कर उन्हें हर संभव मदद करेगी। जमुआ बड़ा प्रखंड है। उपायुक्त की आशा और उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।
उक्त अवसर पर जमुआ बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ ने नए सीडीपीओ एकता वर्मा को कार्यालय का प्रभार सौंपें। मौके पर कार्यालय से जुड़े सभी कर्मी उपस्थित थे।