टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने श्री सियाजीबाग जू के साथ जानवरों की किया आदान-प्रदान

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क, जमशेदपुर जीव-जंतु विनियम कार्यक्रम के तहत श्री सियाजीबाग जू, वडोदरा, गुजरात को 11 हॉग-डियर और 10 ब्लैक बक दिए। डॉ प्रत्यूष पतंकर (क्यरेटर सह जू इंचार्ज) के नेतृत्व में श्री सियाजीबाग जू की एक टीम ने 12 मार्च को विनिमय के संदर्भ में टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क का दौरा किया। इस टीम का स्वागत टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी के ऑनेररी सेक्रेट्री कैप्टन अमिताभ ने किया।

वडोदरा स्थित जू के अधिकारियों ने टाटा जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों को दो जोड़े तीतर पक्षी ‘रिंग नेक्ड फेजेंट और सिल्वर फेजेंट भेंट की। जू द्वारा जीव-जंतुओं का अधिग्रहण/स्थानांतरण वन्य जीव सुरक्षा कानून के सेक्शन 381 के तहत किया गया है, जिसे आगे केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकार द्वारा भी मंजूरी दी गयी है।

टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने इन दोनों प्रकार के शाकाहारी जीवों का दान किया, क्योंकि जू में इनकी संख्या अधिक है। इस प्रकार जू ने इनकी मूल आबादी को कायम रखा है। श्री सियाजीबाग जू द्वारा भेंटी की गई तीतर पक्षियों ने टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के फेजेंट्री को उल्लेखनीय तरीके से समृद्ध किया है।