कोरोना जागरुकता का संदेश देगी स्‍कूल की दीवारें

झारखंड मुख्य समाचार शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड के स्‍कूल की दीवारें कोरोना जागरुकता का संदेश देगी। स्‍कूलों को इस थीम पर आधारित वॉल पेटिंग करने का निर्देश दिया गया है। इस संदर्भ में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इस बाबत पत्र लिखा है।

प्रशासी पदाधिकारी ने पत्र में लिखा है कि Corona Responsive Behaviour (CRB) पर जागरुकता फैलाने की आवश्यकता है, ताकि समुदाय सुरक्षित हो सके। उक्त उद्देश्य से भारत सरकार और यूनिसेफ द्वारा तैयार Wall Painting को विद्यालयों में प्रदर्शित किया जाना है। भारत सरकार से Wall Painting का प्रारूप भी दिया गया है।

स्थानीय स्तर पर विद्यालयों में Wall Painting कराने के लिए जिला में स्थापित दर 15 मार्च, 2021 तक राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय, ताकि समेकित निर्णय लिया जा सके।

इस थीम पर होनी है पेटिंग

स्कूल में रहे सावधान, शारीरिक दूरी का हमेशा रहे ध्यान

हाथ हो अगर साफ, कोरोना से रहता बचाव

सुरक्षा कवच है मास्‍क हमारा, स्कूल जाने को तैयार दुबारा