भुवनेश्वर। ‘साई एकेडमी’ ने ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर (ओएनटीएचएचपीसी) द्वारा आयोजित प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर और सब-जूनियर वीमेंस एकेडमी नेशनल चैंपियनशिप-2021 ट्रॉफी जीत ली है। साई एकेडमी ने जूनियर कैटेगरी के फाइनल में मध्य प्रदेश एकेडमी को 2-1 से हरा कर ट्रॉफी जीती, जबकि ओडिशा नवल टाटा हॉकी एचपीसी ने खालसा हॉकी एकेडमी को 5-1 से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इससे पहले 25 मार्च, 2021 को सब-जूनियर कैटेगरी के फाइनल में कांटे की टक्कर वाले मैच में साई एकेडमी ने एक पेनाल्टी शूटआउट के बाद ओडिशा नवल टाटा हॉकी एचपीसी 2-2 (4-5) को पराजित कर विजेता बना। सब-जूनियर कैटेगरी में मध्य प्रदेश की भूमीक्षा साहू और जूनियर कैटेगरी में खालसा हॉकी एकेडमी, अमृतसर की तरनप्रीत कौर को सर्वश्रेष्ठ स्कोरर घोषित किया गया।
यह टूर्नामेंट 17 मार्च को शुरू हुआ और 26 मार्च, 2021 को समाप्त हुआ, जिसमें जूनियर वीमेंस कैटेगरी में 14 हॉकी इंडिया-संबद्ध एकेडमी टीमों और सब-जूनियर कैटेगरी में 10 टीमों ने हिस्सा लिया। इसकी मेजबानी पैरेंट बॉडी ‘हॉकी इंडिया’ के संरक्षण में ओडिशा के खेल व युवा सेवा विभाग और ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉरमेंटस सेंटर ने की। क्वार्टर फाइनल तक सभी लीग मैच प्राकृतिक प्रकाश में खेले गए, जबकि सेमीफाइनल व फाइनल कलिंगा हॉकी कॉम्प्लेक्स मेन स्टेडियम में फ्लड लाइट में खेला गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि और ओडिशा के खेल व युवा सेवा विभाग के प्रधान सचिव विशाल कुमार देव और हॉकी प्रमोशन काउंसिल, ओडिशा के चेयरमैन पद्मश्री दिलीप तिर्की ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर प्रताप सत्पथी (महासचिव, हॉकी ओडिशा), अश्विनी मोहंती (रेसीडेंस एक्जीक्यूटिव, टाटा स्टील, भुवनेश्वर), राजीव सेठ (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, ओएनटीएचएचसी), सुधीर दिगिकर (सीईओ, अपोलो हॉस्पीटल, भुवनेश्वर) और वरुण कप्पल (रिजनल मैनेजर, टाटा ट्रस्ट, भुवनेश्वर) आदि उपस्थित थे।
चाणक्य चौधरी (चेयरमैन, हॉकी ऐस फाउंडेशन और वाईस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील) ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा, “टाटा स्टील हमारे देश में खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। ओडिशा नवल टाटा हॉकी एचपीसी इसी दिशा में हमारा एक प्रयास है। भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार के खेल व युवा सेवा विभाग के सहयोग से पहली बार हॉकी इंडिया जूनियर और सब-जूनियर वीमेंस एकेडमी नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी करना हमारे लिए सम्मान की बात है। टूर्नामेंट के दस दिनों में पूरे भारत से आए 24 टीमों के 400 से अधिक खिलाड़ियों ने कौशल और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेताओं को और सभी प्रतिभागियों को भी मेरी हार्दिक बधाई।”