सरकारी केंद्र पर नहीं खरीदा जा रहा धान, किसानों ने आत्‍महत्‍या की धमकी दी

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। सरकारी केंद्र पर धान नहीं खरीदे जाने पर किसानों ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को किसानों ने धान की खरीद नहीं किये जाने से नाराज होकर धान क्रय पदाधिकारी का घेराव कि‍या। जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं खुटहेरिया गांव के किसान अतीश कुमार सिंह ने आत्महत्या तक करने की ठान ली है।

दारीदह के किसान अजय मेहता ने बताया कि 23 फरवरी को मैसेज आया है, किंतु धान की खरीदारी अभी तक नहीं की गई है। डुमरसोता के किसान बिरेन्द्र प्रसाद मेहता ने बताया कि 1 मार्च को मैसेज आया है। धान की खरीदारी नहीं की जा रही है। खुटहेरिया निवासी किसान अतीश कुमार सिंह ने बताया कि मैंने गोदाम प्रभारी को एक आवेदन भी दिया है। आवेदन में लिखा है कि मेरा मुख्य पेशा खेती ही है। मेरा आईडी नंबर- 203460091046 है। मुझे 11 मार्च को संदेश प्राप्त हुआ कि‍ 14 मार्च को 100 किवंटल धान जमा करें। संदेश मिलते ही धान लाकर जमा किया। तौल कराने के लिए लिखित आवेदन भी दिया। हालांकि आवेदन नहीं लिया गया। गोदाम प्रभारी द्वारा रिसीविंग भी नहीं दिया जा रहा है, ना ही धान की खरीदारी की जा रही है।

अतीश सिंह ने बताया कि मुझ पर केसीसी का ऋण है। धान की बिक्री नहीं होने पर लोन नहीं चुका पाएंगे। यदि ऋण को लेकर मुझपर मुकदमा दर्ज होगा तो मुझे आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ेगा। धान क्रय पदाधिकारी द्वारा गोदाम में धान रखने की जगह नहीं होने की दलील दी जा रही है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, श्रीकांत पांडेय, सहित अन्य भाजपाइयों के अलावे काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।