अन्य बैंकों के दस लाख ग्राहक कर रहे हैं ‘आईमोबाइल पे’ का इस्तेमाल

देश बिज़नेस मुंबई
Spread the love

मुंबई। अन्य बैंकों के दस लाख ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के ऐप ‘आईमोबाइल पे’ के नए स्वरूप का उपयोग करना शुरू कर दिये हैं। गैर-ग्राहकों के लिए बैंक के ‘आईमोबाइल पे’ का उपयोग शुरू होने के सिर्फ तीन महीने के भीतर बैंक ने इस उपलब्धि को हासिल कर लिया है। यह दावा आईसीआईसीआई बैंक ने कि‍या। आईसीआईसीआई बैंक ने उम्मीद की है कि यह आंकड़ा दो महीने में लगभग दोगुना हो जाएगा।

‘आईमोबाइल पे’ का उपयोग शुरू करने के लिए किसी भी बैंक के ग्राहक अपने बैंक खाते को ऐप के साथ लिंक कर सकते हैं। यूपीआई आई जनरेट कर सकते हैं। किसी भी यूपीआई आईडी या मर्चेंट को भुगतान कर सकते हैं। ऑनलाइन और किसी भी बैंक खाते को रिचार्ज कर सकते हैं। भुगतान ऐप और डिजिटल वॉलेट पर पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर सकते हैं। वे एक बचत खाता भी खोल सकते हैं। होम लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक की अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक के डिजिटल चैनल्स एंड पार्टनरशिप के प्रमुख बिजिथ भास्कर ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक हमेशा अग्रणी नवाचार के मामले में सबसे आगे रहा है। यह नवाचार भारतीय बैंकों के डिजिटल संचालन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस समृद्ध विरासत के अनुरूप, हमने 2008 में देश का पहला बैंकिंग ऐप ‘आईमोबाइल’ लॉन्च किया था। तीन महीने पहले हमने ऐप का नाम ‘आईमोबाइल’ से बदलकर ‘आईमोबाइल पे’ कर दिया। इस प्रयास का उद्देश्य किसी भी बैंक के ग्राहकों को हमारे ऐप के माध्यम से लगातार भुगतान और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्रदान करना है। हमने एनपीसीआई के इंटरेक्टिव ढांचे का उपयोग करके इसे संभव बनाया है।

यूजर्स को ‘पे टू कॉन्टेक्ट्स’ का फीचर सबसे ज्यादा पसंद आता है। यह ऑपरेशन उपयोगकर्ताओं को किसी भी भुगतान ऐप या डिजिटल वॉलेट में अपने दोस्तों/संपर्कों के मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी पर पैसे भेजने में सक्षम बनाता है। यह ऐप को उपयोगकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा बनाता है, क्योंकि वे आसानी से सभी भुगतान ऐप और डिजिटल वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, जबकि अभी  उपयोगकर्ताओं को किसी खास ऐप का उपयोग करते हुए पैसा ट्रांसफर करना होता है। अन्य सेवाओं जैसे ‘स्कैन टू पे‘, ‘चेक बैलेंस’ और ‘बिल भुगतान’ का अधिकतम उपयोग देखा गया है। रुझान यह भी बताते हैं कि उपयोगकर्ताओं को क्रेडिट कार्ड या ऋण के लिए ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस, क्रेडिट ट्रांसफर और वीपीए क्रिएशन जैसी सुविधाएं पसंद हैं। वे आईसीआईसीआई बैंक के लाभकारी प्रस्तावों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए भी उत्सुक हैं।

‘आईमोबाइल पे’ ने देश भर के बैंक खाताधारकों में रुचि पैदा की है। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और चेन्नई जैसे प्रमुख महानगरों तक इसकी अच्छी पहुंच है, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, इंदौर, लुधियाना, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, आगरा, कोच्चि और चंडीगढ़ जैसे अन्य प्रमुख शहरों में भी उपयोगकर्ताओं की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि नजर आई है।