प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। तेनुघाट विद्युत डिवीजन के अधीन सार टेक्नोलॉजी एजेंसी में कार्यरत कर्मचारियों ने बकाए वेतन भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार से काम बंद करने का ऐलान किया। इस संबंध में कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद को अवगत कराया है।
कर्मचारियों ने कहा है कि जेबीवीएनएल द्वारा विद्युत एजेंसी सार टेक्नोलॉजी तेनुघाट डिवीजन में कार्यरत ऊर्जा मित्र, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर सहित सभी कर्मचारियों को विगत आठ महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इस बाबत संबंधित अधिकारियों को मौखिक रूप से अवगत भी कराया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। मजबूर होकर हमें काम बंद करने का ऐलान करना पड़ा। जब तक बकाया वेतन नहीं मिल जाता है, तब तक हम काम को बंद रखेंगे।
मौके पर दिलीप कुमार, चंदन कुमार, राजकुमार साव, अशोक कुमार, संजय कुमार महतो, आनंद रजक, संतोष महतो, रमेश करमाली, गोपाल शर्मा, सलमान खुर्शीद, उदय सिंह, देवकुमार दिगार, रामचंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे।