शिकायत पर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे विधायक, फिर उठाया ये कदम

बिहार
Spread the love

नंदकिशोर दास

बेगूसराय। जिले के भगवानपुर प्रखंड की बनवारीपुर पंचायत के राजेंद्र चौक के समीप सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता पहुंचे। लोगों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने की शिकायत उनसे की थी। मौके पर उन्‍होंने देखा कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया उजला बालू उपयोग में लाया जा रहा था।

विधायक ने सड़क निर्माण कार्य के दौरान मटेरियल उठाकर देखा। जमकर झाड़ लगाई। वस्‍तुस्थिति को देखते हुए विधायक ने सड़क का निर्माण कार्य को रोक दिया। विधायक द्वारा सीमेंट और बालू की जांच के लिए सैंपल लिया गया।

सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी पर नाराज विधायक ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर जांच कराने की मांग की है। उन्‍होंने ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार की मिलीभगत से कार्यपालक अभियंता ने सड़क निर्माण में खुलकर गड़बड़ी की है।