बिहार के नालंदा में हरगावां मोड़ के पास भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 जख्मी

देश बिहार
Spread the love

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले के हरगावां मोड़ के पास भीषण सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गयी। इनमें से दो की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई है। वहीं चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक ट्रक ने विपरीत दिशा में जाकर सड़क से गुजर रहे ऑटो में टक्कर मार दी। इस कारण ऑटो में बैठे चार लोगों की मौत हो गयी। इसके कारण ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मृतकों में एक महिला की पहचान नालंदा जिले के नीरपुर गांव निवासी ललन सिंह उर्फ विपिन कुमार की 30 वर्षीय बेटी स्नेहलता कुमारी के रूप में हुई है। महिला पटना से अपने मायके जा रही थी। इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि वह राज बस पर सवार होकर पटना से बिहारशरीफ उतरी और बिहारशरीफ से इसी ऑटो पर सवार होकर मायके जा रही थी कि रास्ते में दुर्घटना हो गई।