अमरना‍थ यात्रा पर जाने वालों की जांच करेगा मेडिकल बोर्ड

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। श्री अमरनाथ यात्रा 2021 पर जाने वालों की जांच चिकित्‍सीय बोर्ड करेगा। झारखंड के स्वास्थ्य निदेशालय ने बोर्ड गठित कर उनकी जांच करने का निर्देश दिया है। योग्य आवेदकों को COMPULSORY MEDICAL CERTIFICATE जारी करने को कहा है। इस संदर्भ में श्री अमरनाथ जी यात्रा 2021 के लिए राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ उमेश चन्द्र सिन्हा ने सभी सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखा है।

डॉ सिन्‍हा ने पत्र में कहा है कि एक चिकित्सीय बोर्ड का गठन कर आवेदकों की स्वास्थ्य जांच कर योग्य आवेदकों को COMPULSORY MEDICAL CERTIFICATE जारी कि‍या जाए। श्री अमरनाथ की यात्रा 28 जून, 2021 से आरंभ है। इस संबंध में रांची RIMS अधीक्षक, अधीक्षक MGM MEDICAL COLLEGE जमशेदपुर, अधीक्षक SNMMC धनबाद, अधीक्षक MRMCH पलामू, अधीक्षक PJMCH दुमका को भी निर्देश जारी किया गया है।