श्रीनगर। लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र प्रताप पांडेय ने बुधवार को कश्मीर में सेना की 15वीं कोर का कायर्भार निवर्तमान कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू के स्थान पर संभाला है। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को दिल्ली स्थित सैन्य मुख्यालय में डीजीएमओ बनाया गया है।
1985 में भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से सिख लाइट इंफेंटरी रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त करने करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय एनडीए के छात्र रहे हैं। वह उत्तरी कश्मीर में सक्रिय 8 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स और सेना की किलो फोर्स की कमान भी संभाल चुके हैं। उन्होंने कश्मीर में कई आतंकरोधी अभियानों का सफल संचालन किया है।
लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने चिनार कोर की कमान संभालने क बाद घाटी के लोगों के नाम अपने संदेश में कहा कि वह कश्मीर में शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वह नागरिक प्रशासन, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों, स्थानीय सिविल सोसाइटी और कश्मीर के आम लोगों के साथ मिलकर इस लक्ष्य को पाने लिए आगे बढ़ेंगे। उन्होंने सिविल सोसाईटी से कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने में सुरक्षाबलों के सहयोग का आह्वान किया है।