प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी किसानों का बनाए केसीसी

कृषि झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है, उन सभी को केसीसी का लाभ अवश्य मिले। उन्हें सौ फीसदी केसीसी से अच्छादित किया जाना है। उक्‍त बातें उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कही। उनकी अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक शनिवार को हुई। इसमें फसल केसीसी, डेयरी केसीसी व मत्स्य केसीसी के लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई।

समीक्षा में कृषि, गव्य विकास और मत्स्य कार्यालय की ओर से बैंकों में भेजे गये आवेदन और उस पर बैंकों की ओर से की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि बैंकों केसीसी के आवेदन का त्वरित निष्पादित करें।

केसीसी के अभाव में कृषक, मत्स्य पालक, दुग्ध व्यवसायियों को समय से ऋण नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है। जिन किसानों के आवेदन बैंको से वापस हुए हैं, उन्हें ठीक कर भेजें। बैंक केसीसी देने में लिबरल हों। संबंधित कार्यालय भी केसीसी के आवेदन लंबित नहीं रखें। उसे जल्द स्वीकृत करने के लिए बैंकों को भेजें, ताकि समय से ऋण प्राप्त हो सके।

उपायुक्त ने कहा कि जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है, उन सभी को केसीसी का लाभ अवश्य मिले। उन्हें सौ फीसदी केसीसी से अच्छादित किया जाना है। साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ बैंकों के माध्यम दिए जाने के दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में बैंकों द्वारा मुद्रा ऋण वितरण के स्थिति की भी समीक्षा की गई। इसमें शिशु, किशोर व तरूण मुद्रा ऋण वर्ग में लंबित आवेदनों को स्वीकृत करने का आदेश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, मत्स्य पदाधिकारी कामरुज्‍जमा, गव्य विकास पदाधिकारी त्रिदेव मंडल, अग्रणी बैंक प्रबंधक पंचू भगत, जिला उद्योग महाप्रबंधक नीलम केरकेट्टा, डीडीएम नाबार्ड, सभी बैंकों के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे।