गैरकानूनी तेल गोदाम में लगी भीषण आग, तेल टैंकर सहित दो वाहन राख

झारखंड
Spread the love

दुमका। जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगवारा स्थित एक तेल के गैरकानूनी गोदाम में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने से एक डीजल टैंकर और पिकअप वैन जलकर राख हो गए। बताया गया है कि हंसडीहा थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स गैरकानूनी तरीके से टैंकर से पेट्रोल और डीजल निकाल बाजार में सप्लाई करने का धंधा करता है। रविवार दोपहर गोदाम के कर्मचारी टैंकर चालक की मदद से डीजल निकाल रहे थे। इस दौरान एक पिकअप वैन में रखे पेट्रोल में आग लग गई।

आग की रफ्तार इतनी तेज थी कि डीजल टैंकर और पिकअप वैन के साथ गोदाम में रखे पेट्रोल डीजल से भरे 10 ड्रमों में आग लग गई। इस दौरान टैंकर के स्टाफ और गोदाम के कर्मचारी गोदाम से निकल भागे। आग इतनी भयंकर थी कि लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती थीं। सूचना पाकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। सूचना देने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि आसपास के लोगों ने अपने-अपने मकान खाली करना शुरू कर दिया। और लोगों में अफरा-तफरी मच गई।