इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 31 साल के युवा हिन्दू पत्रकार अजय लालवाऩी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह नाई की दुकान पर बाल कटवाने गए थे और उसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई। मीडिय़ा रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय टेलीविजन स्टेशन डेली पुचानों के साथ काम करने वाले पत्रकार के पेट हाथ और घुटने पर गोली मारी गई। वह सुक्कुर शहर पर नाई की दुकान पर बैठे थे। उसी समय अज्ञात हमलावर बाइक पर आए और उन्हें गोली मार दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उनके पिता ने कहा है कि अजय की किसी के साथ निजी दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उनके अंतिम संस्कार के बाद स्थानीय पत्रकारों ने विरोध स्वरूप मार्च भी निकाला। इसके अलावा इस हत्या के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करके विरोध जताया है। न्यूयॉर्क के पत्रकारों की समिति ने इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं और दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।