रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है। सभी गुरुवार से OPD सेवा शुरू करेंगे। सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान की मांग को लेकर उन्होंने ओपीडी सेवा का बहिष्कार किया था। इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी।
स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने रेजिडेंट डॉक्टरों से बातचीत के बाद 7वें वेतनमान के बकाए की किस्तों में भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद राज्य के 700 से ज्यादा रेजिडेंट और जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी बहिष्कार की कॉल वापस ले लिया। बता दें कि नेपाल हाउस में स्वास्थ्य सचिव, रिम्स डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर, रिम्स अधीक्षक और झारखंड सरकार के साथ रिम्स जेडीए की उच्चस्तरीय बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है।
इस दौरान यह बात भी स्पष्ट हुई कि झारखंड सरकार से एरियर का आज अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। मार्च के बजट सत्र में फाइनेंस डिपार्टमेंट द्वारा पेपर का लंबित कार्य संपादित करके इस महीने के अंत और अप्रैल महीन तक एरियर भुगतान की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से कर दी जाएगी।