चाईबासा। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने 12 मार्च को चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना के शेष कार्यों का उड़िया मिडिल स्कूल, गांधी टोला में शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस योजना से चाईबासा के 21 वार्डों के साथ-साथ शहर के बाहर एक किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्रों (मोचीसाई, सरायकेला मोड़, मटकमहातु, खप्परसाई आदि ग्रामों) को लाभ मिलेगा।
मंत्री ने बताया कि इस योजना के पूर्ण हो जाने से 17,000 घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। लगभग 90,000 लोग इस योजना से लाभांवित होंगे। मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार में रत्ती भर भी इच्छाशक्ति होती तो इस योजना का लाभ यहां के लोगों को मिल चुका होता। परंतु पूर्व की सरकार को जनसरोकार से कोई लेना-देना नहीं था।
मंत्री ने विभागीय अभियंताओं को खुले मंच से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निर्धारित समय पर यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जायेगी। आसन्न गर्मी को देखते हुए भी मंत्री ने अभियंताओं को हिदायत दी कि किसी भी सूरत में गर्मी के दिनों में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। जब तक नई योजना चालू नहीं हो जाती, तब तक पुरानी योजना के सभी अव्यवों को दुरस्त कर जलापूर्ति बहाल रखने का निर्देश मंत्री ने अभियंताओं को दिया।
मंत्री ने बताया कि जलापूर्ति योजना का कार्य पूर्व की सरकार में दिल्ली के संवेदक को आवंटित था। संवदेक द्वारा तय समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने एवं समय वृद्धि देने के पश्चात भी कार्य पूर्ण नहीं करने के कारण संवेदक का एकरारनामा रद्द कर झारखंड के संवेदक को कार्यादेश दिया गया।
चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना शिलान्यास कार्यक्रम में पश्चिम सिंहभूम की सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, विधायक सुखराम उरांव, जिले के उपायुक्त, वार्ड पार्षदों सहित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।