कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर झारखंड में राष्ट्रीय औसत से लगभग आधी : बन्‍ना

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग का बजट पेश करने के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में राज्य सरकार की पूरी टीम ने तन्मयता से काम किया। इसके कारण कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर झारखंड में राष्ट्रीय औसत से लगभग आधी रही। स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की दर भी करीब 99 फीसदी के निकट पहुंच गयी है। इसका राष्ट्रीय औसत 96 प्रतिशत है।

मंत्री ने बताया कि कोराना संक्रमण का संकट उत्पन्न होने के समय राज्य में एक भी लैब नहीं था। आज सात स्थानों पर आरटीपीसी लैब की स्थापना की गयी है। उन्होंने विपक्षी सदस्यों पर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेपीएससी के माध्यम से 286 चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है।

श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने चुनावी फायदा उठाते हुए विधानसभा चुनाव के वक्त आनन-फानन में तीन मेडिकल कॉलेज का उदघाटन करा दिया गया। आज 300 बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब गया है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी और रॉयल्टी का पैसा भी राज्य सरकार को समय पर नहीं दे रही है। इससे संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इसके बावजूद हेमंत सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है।

मंत्री ने कहा कि इस बजट में हवा हवाई बातों या जुमलेबाजी नहीं की गई हैं। बेहतर आधारभूत संरचना के साथ मैनपावर की कमी दूर करते हुए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने का रोड मैप तैयार किया गया है। इसका परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।