पंचायत और सचिवालय भवन में रोस्‍टर बनाकर हो रहा कोविड टीकाकरण

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची। रांची जिले में प्रखंड और पंचायतवार कोविड-19 वैक्सीनेशन की 15 मार्च, 2021 से शुरुआत की गयी। रांची उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर विभिन्न पंचायत भवनों में रोस्टर के अनुसार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन के लिए विभिन्न पंचायतों का रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है।

इन पंचायतों में हो रहा टीकाकरण

1. अनगड़ा प्रखंड

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गेतलसूद सिरका पंचायत
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जोन्हा, गुड़ीडीह पंचायत
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नवागढ़ पंचायत
खादी ग्रामोद्योग, बरवादाग पंचायत

2. बुढ़मू प्रखंड

पंचायत सचिवालय, सारले पंचायत

3. चान्हो प्रखंड

पंचायत भवन, रघुनाथपुर

4. ईटकी प्रखंड

पंचायत सचिवालय, चान्हो पुरियो

5. कांके प्रखंड

पंचायत भवन, चंदवे
पंचायत भवन, सुकरहुट्टू

6. लापुंग प्रखंड

पंचायत सचिवालय, देवगांव

7. मांडर प्रखंड

पंचायत भवन, मालती

8. नगड़ी प्रखंड

पंचायत भवन, चिपरा

9. नामकुम प्रखंड

पंचायत भवन, रामपुर

10. ओरमांझी प्रखंड

पंचायत भवन, चंदरा

11. राहे प्रखंड

पंचायत भवन, अंबाझरिया

12. रातू प्रखंड

पंचायत भवन, लाहंना

13. सिल्ली प्रखंड

स्वास्थ्य उपकेन्द्र, पतरहातू

14. तमाड़ प्रखंड

पंचायत सचिवालय, तमाड़ पूर्वी

16 मार्च को इन प्रखंडों की पंचायत भवन में होगा टीकाकरण

1. अनगड़ा प्रखंड

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गेतलसूद सिरका पंचायत
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जोन्हा, गुड़ीडीह पंचायत
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नवागढ़ पंचायत
खादी ग्रामोद्योग, बरवादाग पंचायत

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अनगड़ा में टीकाकरण प्रतिदिन होगा।

2. बेड़ो प्रखंड

पंचायत भवन, बेड़ो

3. बुढ़मू प्रखंड

पंचायत सचिवालय, छापर

4. ईटकी प्रखंड

पंचायत सचिवालय, कुरगी

5. कांके प्रखंड

पंचायत भवन, चुट्टू

6. लापुंग प्रखंड

पंचायत सचिवालय, लतरातू

7. माण्डर प्रखंड

पंचायत भवन, ब्राम्बे

8. नगड़ी प्रखंड

पंचायत भवन, ऐडचेरो

9. नामकुम प्रखंड

पंचायत भवन, कुटीयातू

10. ओरमांझी प्रखंड

पंचायत भवन, सदमा

11. रातू प्रखंड

पंचायत भवन, तारुप

12. सिल्ली प्रखंड

स्वास्थ्य उपकेन्द्र, पतराहातू

13. तमाड़ प्रखंड

पंचायत सचिवालय, तमाड़ पश्चिमी