भारत का अमृत महोत्सव के तहत हरियाली बढ़ाने पर जोर देगी सीएमपीडीआई

झारखंड
Spread the love

रांची। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए ‘भारत का अमृत महोत्सव’ के उद्घाटन के अवसर पर ‘गो ग्रीन ड्रिंक क्लीन’ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आलोक कुमार ने अमृत महोत्सव के बारे में संक्षिप्त परिचय दी। उन्‍होंने कहा कि उत्सव की तैयारी 2022 में स्वतंत्रता के 75वें वर्ष से 75 सप्ताह पहले यानी 12 मार्च, 2021 से होनी है। यह 2022 के स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा। सीएमपीडीआई (मुख्यालय) के सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और सभी क्षेत्रीय संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।

75 सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव के उपलक्ष्य में सीएमपीडीआई (मुख्यालय) और इसके सभी क्षेत्रीय संस्थान द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महाप्रबंधक द्वारा एक रोडमैप भी साझा किया गया। उन्होंने कहा कि भारत का अमृत महोत्सव का थीम ‘गो ग्रीन ड्रिंक क्लीन’ है। इसलिए सीएसआर द्वारा हरियाली बढ़ाने और समुदाय के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने वाली स्कीमों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों की वर्षगांठ जैसे समारोह पर जोर दिया जाना चाहिए। स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरक नेताओं के आसपास की घटनाओं को उठाया जा सकता है। इसके अलावा, स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों और गुमनाम नायकों को भी याद किया जाएगा।