सीएम नीतीश ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, इनके लिए आज का दिन इसलिए भी है खास…

बिहार
Spread the love

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैक्सीन की पहली डोज ली। डोज लेने के बाद वे 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन में रहे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच आज से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज हो गया है। दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने खुद भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है।

सीएम नीतीश ने पटना के आईजीआईएमएस में वैक्सीन की पहली डोज ली है। बता दें कि आज मुख्यमंत्री का 70वां जन्मदिन भी है। ऐसे में जन्मदिन के अवसर पर वैक्सीन लगवाकर कोरोना से बचाव के साथ ही सीएम नीतीश ने पूरे आवाम को एक संदेश दिया है कि देश में बनी कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है और इसे लेने से किसी प्रकार की समस्या नहीं है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। वहीं, बिहार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी आज वैक्सीन लगवाएंगे।