प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय में मना शिवरात्रि महोत्‍सव

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

लोहरदगा। जिले के साइडिंग स्थित ढोड़ाटोली में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय में शिवरात्रि महोत्‍सव बनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिव ध्‍वाजारोहण से हुआ।

मौके पर मालती बहन ने कहा कि वास्‍वत में शिवरात्रि एक दिन की नहीं होती है। जब तक शिव परमात्‍मा इस अज्ञात रात्रि में अपना कर्तव्‍य कर रहे हैं, तब तक सारा समय ही शिवरात्रि है। मौके पर सीता, अनिता, बुलकी, पार्वती, चम्‍पा, तारणी, अंजू, मंजू समेत अन्‍य मौजूद थे।