जेपीएससी नियमावली और विज्ञापन में विसंगति के खिलाफ अभ्‍यर्थी करेंगे जन आंदोलन

झारखंड
Spread the love

रांची। जेपीएससी नियमावली और विज्ञापन में विसंगतियों को लेकर 8 मार्च को रांची के मोरहाबादी स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

अभ्‍यर्थियों ने कहा कि 7 से 10वीं जेपीएससी की नियमावली में प्रारंभिक स्तर पर आरक्षण का उल्लेख नहीं होना, पिछड़े वर्ग को प्रशासनिक सेवा में शून्य सीटें देना, उम्र सीमा 2011 के बजाय 2016 करने से हजारों छात्रों को परीक्षा से बाहर होना पड़ रहा है। इसपर छात्रों ने रोष प्रकट किया।

छात्रों ने सरकार पर झारखंडी विरोधी होने का आरोप लगाया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार के खिलाफ जन आंदोलन किया जायेगा। इसकी घोषणा जल्द की जायेगी। बैठक में सफी इमाम, अजय कुमार, अमि‍त कुमार, सादिक अंसारी, वसीम अख्तर, मनोरंजन, विकास सहित अन्य छात्र उपस्थित थे।