चोरी का मोबाईल खरीदना व्‍यक्ति को पड़ा महंगा

अपराध झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। चोरी का मोबाईल खरीदना एक युवक को महंगा पड़ा। बीते 10 फरवरी की रात जिले के कांडी प्रखंड के हरिगावां गांव के 3 घरों में घुसकर मोबाईल की चोरी कर ली गई थी। चोरी का मोबाईल होने की जानकारी होने के बाद भी व्‍यक्ति ने उसे खरीदा था।

कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि मोबाईल की चोरी लमारी कला गांव निवासी सकेंद्र डोम का पुत्र जगदीश कुमार ने की थी। चोरी का मोबाईल खरौंधी थाना क्षेत्र के चंदनी गांव निवासी कमल सेठ का पुत्र लालजी सेठ ने खरीदा था। दोनों को थाना कांड (संख्या 18/21) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। लालजी सेठ के पास से चोरी की गई मोबाईल भी बरामद कर ली गई है।

साथ ही थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि लोग किसी भी तरह का चोरी का सामान नहीं खरीदें। जानबूझकर चोरी की गई सामान की खरीदारी कर चोरी को बढ़ावा देना भी कानून जूर्म है। इसके तहत सजा का प्रावधान है।