नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के दो पूर्व सीएम, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती समेत कई बड़े नेताओं का नाम है। झारखंड के भी तीन पूर्व सीएम का नाम है।
पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यिक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति इरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शिवप्रकाश, मुकुल रॉय, दिलीप घोष, उत्त,र प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, फगन सिंह कुलस्ते , मनसुखभाई मांडवा, जुएल उरांव, शरदेंदु अधिकारी, राजीब बनर्जी, अरविंद मेनन, अमित मालवीय, बाबुल सुप्रियो, देबाश्री चौधरी, नरोत्तम मिश्रा, झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास, शहनवाज हुसैन, मनोज तिवारी, रूपा गांगुली, लॉकेट चटर्जी, राजू बैनर्जी, अमिताव चक्रवर्ती, ज्योतिर्मय सिंह महतो, डॉ सुभाष सरकार, मिथुन चक्रवर्ती, कुनार हेमब्रम, यशदास गुप्ता, श्रबंती चैटर्जी, हीरेन चैटर्जी और पायल सरकार शामिल हैं।