नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के मैदान के अलावा सोशल मीडिया के क्षेत्र में इतिहास रच रहे हैं। कोहली के सोशल साइट इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन (10 करोड़) फॉलोवर्स हैं। इसी के साथ वह पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जिनके इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोवर्स हैं।
कोहली अब जुवेंटस के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो,नेमार, अर्जेटीना के फॉरवर्ड लियोनल मेसी, हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन, अमेरिकी गायक बियोंस और अरियाना ग्रांडे के साथ शामिल हो गए हैं। कोहली इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इस सूची में रोनाल्डो 265 मिलियन फॉलोवर्स के साथ पहले, बार्सिलोना के कप्तान मेसी 186 मिलियन फॉलोवर्स के साथ दूसरे और ब्राजील के नेमार 147 मिलियन फॉलोवर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
क्रिकेटरों की बात करें तो कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में तीन गुणा ज्यादा फॉलो किए जाते हैं। धोनी 30.4 मिलियन फॉलोवर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इंस्टाग्राम के अलावा कोहली के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर भी काफी फॉलोवर्स हैं।