रोमांचक मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया, 3 मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

खेल देश
Spread the love

नई दिल्ली। ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को आठ रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले खेलते हुए विराट कोहली (52) और ऋषभ पंत (52*) के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज निकोलस पूरन (62) और रोवमैन पॉवेल (68*) के अर्धशतक के बावजूद तीन विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी।

वेस्टइंडीज की टीम को आखिरी के 12 गेंदों में 29 रनों की जरुरत थी लेकिन भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में भारत के पक्ष में मैच डाल दिया। उन्होंने महज चार रन देकर निकोलस पूरन का बड़ा विकेट हासिल किया। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 24 रनों की जरूरत थी। ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर पॉवेल ने लगातार दो छक्के लगाए।

यहां से स्थिति और रोमांचक हो गई। वेस्टइंडीज को आखिरी दो गेंदों 11 ही रन चाहिए थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। भारत ने 8 रन से मैच अपने नाम कर लिया। भारत के लिए युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिये।