एंटीलिया केस : NIA को मिली डायरी, खुल सकते हैं कई राज

देश मुख्य समाचार मुंबई
Spread the love

मुंबई। एंटीलिया मामले की जांच कर रही NIA की टीम को क्राइम इंवेस्टिगेशन यूनिट के कार्यालय से एक डायरी मिली है। इससे कई बड़े राज खुलने की उम्‍मीद है। इसमें नाम के आगे रेटकार्ड भी लिखा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक एनआईए को हाथ लगी डायरी में कोड वर्ड में कुछ नाम लिखे हैं। उनके नाम के आगे पैसों की डिटेल लिखी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि ये कोडवर्ड में जो रकम लिखी है, वह वसूली की ओर इशार कर रही है।

सूचना के मुताबिक डायरी में इस बात का जिक्र है कि रेस्त्रां, पब और हुक्का बार से सचिन वाजे की टीम ने कितनी वसूली की है। एनआईए के मुताबिक सचिन वाजे ने जनवरी से ये वसूली करनी शुरू की थी। इसी वसूली का जिक्र परमबीर सिंह ने अपनी चिट्ठी में किया है। इस डायरी में हर होटल और पब वालों के नाम के आगे रेटकार्ड लिखे हैं।