
प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। शहीद दिवस के अवसर पर जिले के गोमिया में मुक्ति फाउंडेशन ने मंगलवार को रक्तदान शिविर लगाया। इसमें करीब 50 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार थे। मौके पर गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, सीआरपीएफ 26 बटालियन के इंस्पेक्टर एसएन पांडे एवं गोमिया इंटर कॉलेज के प्राचार्य दामोदर पांडे, मुखिया धनंजय सिंह मौजूद थे।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मुक्ति फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा शहीद दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर काबिल ए तारीफ है। इससे पता चलता है कि फाउंडेशन के लोगों मे देश सेवा और देश के प्रति सच्चा प्रेम एवं लगाव है। स्वांग दक्षिणी के मुखिया धनंजय सिंह ने भी संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संस्था के अध्यक्ष महेश स्वर्णकार समय-समय पर समाजहित और जनहित के कार्यों को संस्था द्वारा करते हैं। मौके पर मुक्ति फाउंडेशन के कई लोग मौजूद थे।